इकाई अंक(Unit digit) How we find out to unit digit of a exponent form number . (घातीय रूप मे किसी संख्या का इकाई अंक ज्ञात करना) दोस्तो अब आप ज्ञात करें ईकाई का अंक बड़ी आसानी से किसी बड़ी से बड़ी संख्या पर अब चाहे जितना घात हो- दोस्तो इस प्रकार के सवाल ज्यादातर SSC CGL , POLYTECHNIC, BANK CLERK , BANK PO और OTHER ONE DAY EXAM में पूछे जाते है यदि आप इस नियम को जानते रहेगें तो आप बड़ी आसानी से इस प्रकार के सवाल हल कर सकते हैं। Rule 1 . यदि दिए गये घातांक (वह संख्या जिस पर घात होता है) उसका ईकाई का अंक 0, 1, 5, 6 हो और उस संख्या पर चाहे जितना घात हो लेकिन प्राप्त हल में जो संख्या आयेगी उसका ईकाई का अंक क्रमशः 0, 1, 5, 6 होगा। कारण :-क्यूंकि 0,1,5,6 की घात हम कितनी भी चढाये ये हमेशा same मान ही देते हैं । उदाहरण-1. (1240) 459 के हल में ईकाई का अंक ज्ञात किजिए चूकि घातांक की संख्या 1240 है और इसमें इकाई का अंक 0 है अतः इस संख्या का ईकाई का अंक 0 होगा। उदाहरण- 2. (531) 459...